पीलीभीत, मई 10 -- बिलसंडा। नगर के कमल पार्क तिराहा के पास गहरे नाले में गिरकर फंसे गोवंश को चेयरमैन डीके गुप्ता ने रात में रेस्क्यू कराया। शुक्रवार रात करीब 11 बजे सार्वजनिक शौचालय के पीछे गहरे नाले में गोवंश फंसे होने की सूचना पुलिस व चेयरमैन तक पहुंची। जिसके बाद चेयरमैन ने नगर पंचायत के कर्मचारी को भेज कर ट्रैक्टर की मदद से गोवंश को मशक्कत के बाद रेस्क्यू कराया। नाला गहरा होने के कारण सरकारी उसकी बाउंड्री को तोड़कर गोवंश को निकाला गया। एक ग्रामीण ने पशु नाले में गिरे होने की सूचना 112 पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस भी घण्टों रेस्क्यू में जुटी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...