गोंडा, जून 28 -- नवाबगंज, संवाददाता । लौव्वाबीरपुर गांव में शुक्रवार रात जो युवक नागिन गाने की धुन पर खूब डांस किया, उसी को चंद घंटे बाद शनिवार सुबह सांप ने डस लिया। युवक को आनन - फानन में सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से गंभीर हालत में होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि सांप के डसने के बाद युवक का डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामला लौव्वाबीरपुर गांव से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि गांव के डिहवा मजरा निवासी तिलकराम (35) विष्णु कोरी शुक्रवार रात नागिन गाने की धुन पर घंटो तक जमकर डांस किया था। यह डांस रात 12 बजे के बाद तक चलता रहा था। डांस के चंद घंटों बाद शनिवार की सुबह करीब 10 बजे वह अपने घर में बिस्तर...