प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 7 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। लालगंज डिवीजन क्षेत्र के रानीगंज अजगरा उपकेंद्र पर सप्ताहभर से मेन लाइन में फॉल्ट निकलने से सभी फीडर की आपूर्ति कुछ देर तक ठप हो रही है। शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे मेन लाइन अचानक ट्रिप करने से उपकेंद्र से जुड़े करीब 55 गांवों में आधे घंटे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। आधी रात 12 बजे फिर से मेन लाइन ट्रिप करने से दोबारा आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप हुई। उपकेंद्र के जेई अखिलेश कुमार ने बताया कि भुपियामऊ मेन बस से आने वाली मेन आपूर्ति के पैनल में कुछ दिक्कत है। मामले की शिकायत की गई है। मरम्मत का भरोसा कर्मचारियों ने दिया है। गर्मी में बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...