देहरादून, दिसम्बर 30 -- पौड़ी। जनपद में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे रात्रि चेकिंग अभियान के तहत पौड़ी पुलिस ने दो ढाबा संचालकों पर आबकारी एक्ट में कार्रवाई की। कोतवाल जयपाल सिंह ने बताया कि दोनों संचालक अपने-अपने ढाबों में अवैध रूप से शराब पिलाते हुए पाए गए। कोतवाली पौड़ी पुलिस की टीम ने रात्रि के समय होटल और ढाबों की सघन जांच की। जांच के दौरान अर्जुन सागर और विशन सिंह को शराब पिलाते हुए पकड़ा गया। मौके से शराब की बोतलें भी बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब बिक्री और पिलाने की गतिविधियों पर आगे भी सख्त निगरानी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...