मुजफ्फरपुर, मई 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दिनभर मौसम की तलखी के बाद सोमवार की रात साढ़े 10 बजे तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से जिले की बिजली व्यवस्था धड़ाम हो गई। इससे एक तरफ जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं दूसरी तरफ पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। पीएसएस में आकाशीय बिजली के चमकने से बिजली ब्रेकडाउन हो गया। इससे शहर का अधिकांश इलाका अंधेरे में डूब गया। ब्रह्मपुरा, सिकंदरपुर, लक्ष्मी चौक, कंपनीबाग, अघोरिया बाजार, रामदयालु, मिठनपुरा, भगवानपुर, चांदनी चौक के अलावा ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। आकाशीय बिजली से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। रात 11 बजे तक बिजली चालू नहीं हो सकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...