मुरादाबाद, अप्रैल 19 -- रात आई तेज आंधी तूफान और बारिश ने नगर और क्षेत्र में कहर सा बरपा दिया। इस आंधी तूफान के कारण ने केवल यातायात व्यवस्था चौपट हो गई बल्कि गांव में देहात क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों का नुकसान हुआ किसने की फैसले चौपट हो गई क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गयी। 50 से 70 वर्ष की अवस्था के बुजुर्गों का कहना है कि ऐसा आंधी तूफान उन्होंने क्षेत्र में पहले नहीं देखा और कहीं कुछ भी हुआ हो लेकिन हमारे क्षेत्र में पहली बार ऐसा आंधी तूफान बीती रात आया है। इस तूफान ने जन जीवन को लगभग अस्त-व्यस्त कर दिया काफी दिन इस तूफान के गुजरने के बाद व्यवस्था को पटरी पर लाने में लग जाएंगे। शुक्रवार की रात को धूल भरी आंधी तूफान सहित बारिश के कारण जगह-जगह बिजली की लाइनों के तार टूट गए, होर्डिंग्स और पेड़ टूटकर गिर गए। क्षेत्र में न केवल कस...