बुलंदशहर, जुलाई 23 -- गांव खुशहालपुर के आसमान में मंगलवार रात मध्य रात ड्रोन उड़ते देखे गए। आसमान में ड्रोन देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया। ड्रोन उड़ने की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ गांव के आसपास के जंगल में छानबीन की, लेकिन कुछ हाथ नहीं आया। जिसके बाद ग्रामीणों ने रातभर जाग कर पहरा दिया। ग्रामीण गांव में अज्ञात लोगों को देखने का दावा भी कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार की मध्य रात्रि गांव खुशहालपुर में अज्ञात ड्रोन उड़ते दिखाई दिए। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ टार्च लेकर आसपास के जंगल में खंगाला लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं आया। ग्रामीणों का कहना है गांव में अज्ञात लोग भी देखे गए हैं और वही लोग गांव में चोरी की वारदा...