बिजनौर, मार्च 8 -- किरतपुर। रात में ड्यूटी कर बाइक से अपने गांव सिसौना जट जा रहे भनेड़ा टोल कर्मचारी पर दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। नगीना चौराहे पर तैनात होमगार्ड के आने पर बदमाश भाग गए। पीड़ित ने तहरीर देकर बदमाशों को पकड़ने की मांग की है। गांव सिसौना जट निवासी सचिन राणा पुत्र पुष्पेन्द्र सिंह रात 12 बजे टोल प्लाजा भनेड़ा से अपनी ड्यूटी खत्म कर अपने गांव सिसौना जट जा रहा था। सचिन के अनुसार नेशनल हाईवे पर गांव हादीपुर के सामने से दो बाइकों पर सवार पांच युवकों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। चलती बाइक पर ही बदमाश उसे मारते रहे। सचिन ने जान बचाने के लिए अपनी बाइक गांव की ओर न ले जाकर किरतपुर की ओर मोड़ दी। उसके बाद भी बाइक सवार बदमाश पीछा करते रहे। नगीना चौराहे से कुछ दूर पहले ही बदमाशों ने सचिन को बाइक से गिरा लिया...