भभुआ, जून 18 -- सदर अस्पताल परिसर में सरकारी क्वार्टर रहता तो नाइट ड्यूटी करने जाने या लौटने में नहीं डरतीं जीएनएम, एएनएम व अन्य महिला स्टॉफ बड़ी दुर्घटना होने पर डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पताल आने में हो जाती है देर क्वार्टर के लिए जितना किराया भत्ता मिलता है उससे तीनगुना ज्यादा लग जाता है भाड़ा बरसात व जाड़े में ऑटो नहीं मिलने पर आवास से पैदल ही पहुंचती हैं अस्पताल कुछ महिला स्वास्थ्य कर्मियों को लेकर परिजन आते हैं अस्पताल में छोड़ने के लिए (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। अपने किराए के मकान या निजी मकान से रात में सदर अस्पताल में ड्यूटी करने आने और ड्यूटी कर अपने घर लौटने वाली जीएनएम, एएनएम व अन्य महिला स्टॉफ भयभीत रहती हैं। उनमें अनहोनी की आशंका बनी रहती है। हालांकि अभी तक इस तरह की घटना नहीं हुई है। महिला स्टॉफ शहर क...