देहरादून, नवम्बर 13 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के मल्हान स्थित घर में चल रही मेहंदी कोकटेल पार्टी के दौरान रात को डीजे बजा रहे युवक के साथ मारपीट का मामले सामने आया है। आरोप है कि तय समय के बाद रात को डीजे बंद किया तो जबरदस्ती चलवाने के लिए मारपीट की गई। घटना बीते एक अक्तूबर की है। जिस पर बुधवार को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि नयागांव निवासी 20 वर्षीय रोहन ने तहरीर दी। बताया कि बीते एक अक्तूबर को मल्हान में अंकित बुटोला के घर पर आयोजित काकटेल पार्टी में डीजे बजा रहा था। रात करीब साढ़े दस बजे डीजे बंद कर सामान समेटने लगा। इस दौरान गुलशन रावत ने जाति सूचक गाली देते हुए डीजे बजाने का दबाव बनाया। रोहन के मना करने पर गुलशन वहां से चला गया। दस मिनट बाद अपने ...