भागलपुर, दिसम्बर 13 -- रात में ठंड तो रही पर कनकनी रही गायब, दिन में चटकी धूप भागलपुर, वरीय संवाददाता। बीते तीन दिन से दिन संग रात के तापमान में थोड़ा-थोड़ा करके लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को दिन में सूरज की धूप का रंग गाढ़ा हुआ तो पारा 26 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। वहीं बीती रात में ओस कम पड़ी तो कनकनी गायब रही। हां, रात से लेकर सुबह तक ठंड ने लोगों को गर्म लिहाफ में पहुंचने को मजबूर किया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगले तीन दिन तक दिन संग रात के तापमान में गिरावट होगी तो दिन का मौसम नरम होगा और रात में ठंड संग कनकनी बढ़ेगी। 0.8 डिसे दिन का तो 0.5 डिसे चढ़ गया रात का पारा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन के तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई तो वहीं रात का पारा भी 0.5 डिग्री सेल...