भागलपुर, फरवरी 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बीते दो दिनों के अंदर रात के तापमान में 4.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ चुकी है। 23 फरवरी को 18.5 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान मंगलवार को लुढ़ककर 14.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। बीते दो दिनों में थोड़ा-थोड़ा करके डेढ़ डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो चुकी है। ऐसे में एक बार फिर से रात में ठंड की वापसी हो गई। वहीं दिन में तपिश बढ़ने से लोगों के पसीने निकलने लगे। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अभी अगले तीन से चार दिनों तक दिन एवं रात के तापमान में कुछ-कुछ करके लगातार वृद्धि होगी। इस दौरान जिले में एक से दो स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है। ढाई डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया रात का तापमान बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान दिन के तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सि...