फतेहपुर, दिसम्बर 1 -- अमौली, संवाददाता। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के धड़ाम होने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति न मिल पाने के कारण सर्द रातों को जागकर खेतों की सिंचाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है। उस पर भी होने वाली ट्रिपिंग के कारण किसानों के माथे पर चिंता दिखाई दे रही है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान गेहूं की बुआई कर चुके हैं जिन्हे खेतों में पहला पानी लगाने के लिए पानी की दरकार है जबकि पिछेती फसल बोने वाले किसानों को खेतों का पलेवा किए जाने के लिए पानी की आवश्यकता है। लेकिन बिजली की आंख मिचोली के कारण किसानों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। नतीजतन किसानों को रात में जागकर सर्द मौसम में खेतों की सिंचाई करनी पड़ रही है। बेहटी निवासी किसान विवेक उमराव ने बताया कि इस समय गेहूं की फस...