गंगापार, अक्टूबर 13 -- किसानों को मिलने वाली डीएपी को रात में बेच रहे हैं, यदि इन पर सख्त कारवाई प्रशासन ने नहीं किया तो जिलेभर का किसान सड़कों पर उतरकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी। यह बातें सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे ने बहरिया ब्लाक परिसर में किसानों के धरना में कही। उन्होंने कहा सभी प्रजाति के धान किसानों का क्रय केंद्रों पर खरीदने के लिए आदेश दिए जाए। किसानों की जमीन नेशनल हाईवे में जो ली गई है उसका उचित मुवाजा दिया जाय। छुट्टा जानवर किसानों की खेती खा रहे है उन्हें पकड़ कर गोशाला में किया जाय। छुट्टा पशुओं के सड़को पर घूमने से रोज दुर्घटना हो रही है इसे रोकना होगा। 17 बिंदुओं से संबंधित फूलपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और कहा कि इन पर कारवाई की जाय यदि इन मां...