ललितपुर, नवम्बर 11 -- दिल्ली ब्लास्ट के बाद जनपद पुलिस हाई अलर्ट पर है। बीती देर रात्रि जिलाधिकारी सत्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने सार्वजनिक स्थलों का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मंगरवार को भी शहर और विभिन्न कस्बों में पुलिस चौकन्ना नजर आई। दिल्ली ब्लास्ट के बाद ललितपुर जनपद के शहरी इलाके में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दलबल के साथ बीती देर रात्रि प्रमुख स्थानों का भ्रमण किया। दोनों अफसर बस स्टैंड गए। यहां उनके निर्देश पर पुलिस फोर्स ने चप्पा-चप्पा छाना और यात्रियों के बैग आदि सामग्री की तलाशी ली। इसके बाद सभी लोग ललितपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां प्लेटफार्म नंबर एक, दो और तीन पर अधिकारियों ने काफी देर तक भ्रमण किया। प्लेटफार्म नंबर एक पर पुलिस अधीक्षक ने कई यात्रियों से...