मुजफ्फर नगर, मई 31 -- रुड़की रोड पर हुई दुर्घटना में घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात मरीज की अधिक तबीयत खराब होने पर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों का बुलाया गया, लेकिन वह कमरा बंद कर सोते रहे। इससे व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के पुत्र ने चिकित्सकों पर यह लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएमओ को स्टाफ और चिकित्सकों की शिकायत की है। पुरकाजी के कुतुबपुर निवासी अभिषेक ने सीएमओ सुनील कुमार तेवतिया को एक शिकायती पत्र दिया है। इसमें उन्होंने अवगत कराया कि उनके पिता सतीश 30 मई को रात आठ बजे सड़क दुर्घटना में घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात करीब 12 बजे से एक बजे के बीच उनके पिता की ज्यादा तबीयत खराब हो गई। इस दौरान वह स्टाफ के कमरे की तरफ गए, लेकिन वह कमरा बंद कर लेटे रहे। आरोप लगाया कि स्टाफ ने देखने के...