मुजफ्फरपुर, नवम्बर 12 -- -एक ही परिवार में मौत की दो घटनाओं से मचा कोहराम मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता : सदर थाना क्षेत्र स्थित यादवनगर रोड के भवानीनगर मोहल्ले से बुधवार सुबह दर्दनाक खबर आई। इस मोहल्ले के भोला सिंह (50 वर्ष) व उनके भतीजे अंकित कुमार (33वर्ष) की हादसे में मौत हो गई। दो दिन पहले भोला सिंह के उपर लोहे का ग्रिल गिर गया था जिससे वह जख्मी हो गए थे। पटना में इलाज के दौरान मंगलवार रात में उनकी मौत हो गई तो सुबह भतीजे को बेलगाम ट्रक ने रौंद डाला। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दो साल पूर्व अंकित की शादी हुई थी। उसको एक पुत्री है। एक ही परिवार में दो हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया है। एसकेएमसीएच में शव को पोस्टमार्टम के लिए लाए जाने के दौरान घर-परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। अंकित के दादा रामबालक सिंह, चाचा अनिल कुमार चौधरी ने...