संभल, अक्टूबर 27 -- जुनावई। थाना क्षेत्र के गांव मैढ़ोली निवासी युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। युवक रात में अचानक घर से पैदल निकल गया था और सुबह उसका शव निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन परिजनों ने बगैर पीएम कराए शव अपने घर ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। मैढ़ोली निवासी वीरेश कुमार (32) पुत्र रामवीर सिंह शनिवार रात करीब 1 बजे घर से पैदल निकल पड़े। जब काफी देर तक वे नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। सुबह करीब 5 बजे निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर काम करने वाले एक व्यक्ति ने सड़क किनारे शव पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को उठाकर सीएचसी जुनावई भेजा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत ...