महाराजगंज, सितम्बर 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महराजगंज के बरगदवा क्षेत्र के सेमरहना गांव में मंगलवार की रात में एक बड़ी घटना हो गई। घर के पीछे की ओर गई बुजुर्ग महिला जुगुलावती पर किसी ने जानलेवा हमला कर दिया। महिला का गला और कलाई चाकू से रेत दिया। काफी देर तक महिला नहीं लौटी तो परिजन उस तरफ गए। महिला वहां गंभीर अवस्था में मिली। परिजनों के अनुसार महिला शौचालय की ओर गई थी कि किसी ने चाकू से हमला कर दिया। चोर की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद कोहराम मच गया। आनन फानन में महिला को नजदीकी मिश्रौलिया अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से उसकी हालत देख इसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना को जानकारी मिलने पर एसपी सोमेंद्र मीना मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ परिजनों से जानकारी ली। खुलासे के लिए उन्होंन...