गाज़ियाबाद, जुलाई 29 -- गाजियाबाद। देर रात घर के पास मंडराने का विरोध करने पर तीन लोगों ने घर में घुसकर युवक पर हमला कर दिया। पत्नी बचाने आई तो हमलावरों ने उसे भी पीटा। घटना 26 जुलाई की रात विजयनगर क्षेत्र के सजवान नगर में हुई। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। विजयनगर थानाक्षेत्र के सजवान नगर में रहने वाले आकाश कुमार का कहना है कि 26 जुलाई की रात करीब 10 बजे अपने घर पर लेटे हुए थे। इसी दौरान कुछ लोग रात के अंधेरे में उनके घर के पास घूमते दिखे। अंधेरा होने के चलते वह उन्हें नहीं पहचान सके। लिहाजा घर पर छत पर जाकर देखा तो वह मुख्तार, तालिब और हासिम थे। उन्होंने तीनों को रात के वक्त घर के आसपास घूमने से टोका तो तीनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने गाली-गलौज का विरोध किया तो तीनों लोग लाठी-डंडे...