भदोही, अप्रैल 25 -- भदोही, संवाददाता। जिले में आए दिन आ रही आंधी एवं बूंदाबांदी के बाद मौसम का चक्र पूरी तरह से बदल गया है। इन दिनों बह रही पुरवा तो कभी पछुआ बयार के कारण रात में जहां हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। वहीं, दिन में सूर्यदेव न सिर्फ पसीना निकाल रहे हैं। बल्कि उमस एवं चिपचिपी गर्मी से आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है। बता दें कि अच्छी बरसात के लिए कम से कम दो महीने तक बेहतर गर्मी का पड़ना नितांत आवश्यक होता है। लेकिन इधर बीच कुछ वर्षों से ऐसा नहीं देखा जा रहा है। कारण, निजी स्वार्थ के चक्कर में मानव द्वारा प्रकृति के साथ की जा रही छेड़छाड़। हरे पेड़ गायब हो रहे हैं। पहाड़ों का नामो निशा मिटाने पर खनन माफिया आमादा हैं। इसके चलते न सिर्फ हवा, पानी जहरीला होता जा रहा है। बल्कि धरती का तापमान तेजी के साथ बढ़ रहा है। परिणामस्वरूप सप्ताह ...