फिरोजाबाद, अक्टूबर 5 -- गुजरात की जीके कंपनी के दो करोड़ की लूट करने वाला मास्टरमाइंड नरेश उर्फ पंकज को फिरोजाबाद में पुलिस ने रविवार की देर शाम मुठभेड़ में मार गिराया। शुक्रवार को कांड करने के बाद शनिवार को ही उसकी गिरफ्तारी हुई थी। रविवार की दोपहर में ही पैसा बरामद करने का बहाना बनाकर खेतों से होते हुए फरार हो गया था। शाम में पुलिस ने उसकी कहानी खत्म करते हुए एनकाउंटर में मार गिराया। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि तीन अक्टूबर को मक्खनपुर में जीके कंपनी की कार कानपुर से आगरा के लिए भारी मात्रा में कैश लेकर जा रही थी। रास्ते में मक्खनपुर के पास कार को ओवरटेक कर दो कार सवार बदमाशों ने दो करोड़ का कैश लूटा था। पुलिस ने खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड नरेश उर्फ पंकज निवासी खैर, अलीगढ़ समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार कर एक करोड़ से कुछ ज्यादा कैश बर...