मुरादाबाद, अगस्त 7 -- बुधवार रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के भ्रमण पर निकले। वह दिल्ली रोड गागन तिराहे के पास पहुंचे। यहां पर नगर निगम द्वारा बनाए गए राष्ट्रीय गौरव स्मारक का निरीक्षण किया। यहां स्थापित की गईं देश के वीर योद्धाओं महाराणा संग्राम सिंह (राणा सांगा), पृथ्वीराज चौहान, भामाशाह, मेवाती हसन खां और भील सेनापति की प्रतिमाएं देखकर वह गदगद हो गए। उन्होंने नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल की सराहना की। कहा कि गौरव स्मॉरक के जरिए युवा पीढ़ी देश के महान योद्धाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...