गया, जून 18 -- दो दिनों से बादल और बारिश के कारण मौसम एकदम बरसात वाला हो गया है। सूबे में मानसून के दस्तक देने के महज 24 घंटे के अंदर गया जी में झमाझम बारिश हुई। मंगलवार से लेकर बुधवार की शाम तक करीब 97 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मंगलवार की रात तो गया जी, बोधगया, परैया, बाराचट्टी, टिकारी, व बेलागंज सहित कई अन्य प्रखंडों में तेज हवा, गरज व तेज चमक के साथ भारी वर्षा हुई। मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह तक 59 एमएम बारिश हुई। बुधवार को बादल छाए रहे व बारिश हुई। शाम में एक बार फिर गया जी शहर के अलावा बोधगया, आमस, शेरघाटी, टिकारी, बेलागंज सहित जिले के अधिकतर इलाकों में मानसून की अच्छी बारिश हुई। गया जी व बोधगया में बुधवार को 37.8 एमएम बरसात हुई। अभी मानसून की झमाझम बारिश का अनुमान है। पारा लुढ़ककर सामान्य से नीचे 32.8 पर पहुंचा, इस माह का अधिकत...