नोएडा, अक्टूबर 10 -- नोएडा के गौड़ सिटी-2 में एक दिल दहला देने वारदाता सामने आई है, जहां तीन बदमाशों ने एक ढाबा कर्मचारी की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं तीसरा अभी भी फरार है।देर रात ढाबे पर शुरू हुआ विवाद 3 और 4 अक्टूबर की मध्यरात्रि को गौड़ सिटी-2 के पास गोपाल जी ढाबे पर तीन बदमाश कौशल मिश्रा, नितिन कुमार और धीरज थापा पहुंचे। रात का समय था, ढाबा बंद हो चुका था, फिर भी इन तीनों ने खाना पैक करने की जिद की। ढाबे के मालिक वरुण कौशिक ने जब मना किया, तो बात बिगड़ गई। नशे में धुत इन युवकों ने पहले तो कर्मचारियों से बहस शुरू की और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया।कर्मचारी पर टूट पड़ा कहर विवाद इतना बढ़ा कि तीनों ने ढाबे के कर्मचारी नीटू कश्यप पर हमला बोल दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि तीन...