हरिद्वार, सितम्बर 13 -- ज्वालापुर क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने आठ सितंबर को एक युवक के खाते से रातोंरात 98 हजार रुपये उड़ा दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है। ज्वालापुर निवासी अहसान ने साइबर पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई कि बीती आठ सितंबर की रात उनके खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर 98,400 रुपये निकाल लिए। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने आनन-फानन में साइबर पोर्टल पर शिकायत भेजी। शिकायत के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस की ओर से ने मामले की विवेचना उप निरीक्षक गंभीर तोमर को सौंपी गई है। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...