उज्जैन, जुलाई 26 -- मध्य प्रदेश पुलिस ने उज्जैन जिले में 8 दिन पहले हुए एक युवक के ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को अब सुलझा लिया है। मृतक की पत्नी और हत्या के मास्टरमाइंड मनीष पाटीदार के बीच अवैध संबंध थे। महिला का प्रेमी ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम इस कत्ल का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मृतक की पत्नी भी शक के घेरे में है। आरोपी मनीष हत्या के अगले दिन शोक जताने के मृतक के घर भी आया था और उसके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ था। उज्जैन जिले के नागदा तहसील के बिरलाग्राम थाना क्षेत्र में भगतपुरी निवासी हुकुम गिरवाल की 18 जुलाई की रात घर में घुसकर दो नकाबपोश द्वारा धारदार हथियार से 25 से अधिक वारकर हत्या कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने ग्रामीण एएसपी मयूर खंडेलवाल, नागदा सीएसी बृजेश...