बागपत, मई 3 -- पिलाना-ढिकौली मार्ग पर गुरुवार की रात भैंसा बुग्गी की दौड़ कराई गई। दौड़ में दर्जनों बाइक सवार भी शामिल रहे। पुलिस को जैसे ही भैसा-बुग्गी दौड़ होने का पता चला, तो वह तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। हूटर बजाती आ रही पुलिस की गाड़ी को देख दौड़ कराने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। वे जंगलों के रास्ते से भागने लगे। पुलिस ने दौड़कर दौड़ में शामिल चार युवको मौके से ही गिरफ्तार कर लिया, साथ ही 11 बाइक और तीन भैसा-बुग्गी जब्त कर ली। इसके बाद पुलिस ने चार नामजद समेत 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बताया जा रहा है भैसा-बुग्गी दौड़ पर लाखों रुपये का सट्टा लगाया गया था। पिलाना भट्ठे से ढिकौली तक कई दिनों से भैसा-बुग्गी की दौड़ कराई जा रही थी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग रही थी। गुरुवार रात करीब 12 बजे पुलिस इसी मार्ग पर गस्त के नि...