भागलपुर, दिसम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बीते 24 घंटे में सर्द का रंग और स्याह हो गया। बीती रात जहां हल्के कोहरे में घिरी रही वहीं घर से बाहर निकले लोगों के अंगुलियों तक को कनकनी ने सुन्न कर दिया। मंगलवार की सुबह में मध्यम कोहरा छाया रहा तो दिन सोमवार के मुकाबले और ठिठुर गया। दोपहर बाद दो बजे तक सूरज बादलों की आगोश में रहा। इसके बाद सूरज ने आंखें खोली, लेकिन उसकी तपिश दिन की गलन के आगे बेअसर साबित हुई। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अभी फिलहाल इसी तरह का मौसम रहेगा। दिन एवं रात के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहेगा, लेकिन कड़ाके की ठंड पड़ती रहेगी। 1.4 डिसे लुढ़का दिन का पारा तो 0.5 डिसे नीचे आया न्यूनतम तापमान बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 1.4 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया वहीं न्यूनतम ता...