इटावा औरैया, जून 22 -- इटावा, संवाददाता। शनिवार की रात में भी बिजली की आवाजाही ने लोगों को परेशान किया। इसके चलते लोगों की रातों की नींद पूरी नहीं हो पाई। शहर में स्थित मैनपुरी फाटक, गुरु तेग बहादुर तथा इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर मे फाल्ट के कारण बिजली की सप्लाई बाधित रही। रात करीब 1 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रही जबकि गुरुतेग बहादुर में केबल में फाल्ट हो जाने के कारण 2 घंटे तक बिजली की सप्लाई बंद रही इससे लोग परेशान रहे। इसी तरह इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर के क्षेत्र में ओवरलोड के कारण डेढ़ घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही। मरम्मत के बाद बिजली सप्लाई चालू कर दी गई। पिछले एक सप्ताह से रात में और दोपहर को बिजली सप्लाई फाल्ट के कारण बंद हो जाती है। जिससे लोग परेशान होते हैं। बिजली गायब हो जाने से रात की नींद भी पूरी नहीं हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...