बदायूं, मार्च 1 -- बदायूं, संवाददाता। बीती रात को ही झमाझम बारिश के बाद अब फिर दिन निकलते ही झमाझम बारिश शुरू हो गई है। ठंडी हवाओं के साथ हो रही बारिश ने तापमान में गिरावट कर दी है। रात के समय उसावां इलाके में ओलावृष्टि हुई। जिसेस सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा। दोपहर के समय मौसम साफ होने के बा धूप खिली। शनिवार की सुबह दिन निकलते ही बूंदाबांदी के साथ शुरुआत हुई और फिर नौ€ से पहले ही जिले में झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिले में झमाझम बारिश से कई जगह जल भराव की स्थिति या बन गई है। आसमान में बादलों ने डेरा डाल लिया है और लगातार बारिश हो रही है। दोपहर बाद बारिश के थमने और धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। दातागंज इलाके में झमाझाम बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया। उसावां ब्लॉक क्षेत्र ग्राम रावतपुर,शंकरपुर,अकबरपुर, उघौली में बारिश क...