जहानाबाद, जून 24 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एसपी विनीत कुमार ने सोमवार की रात महिला और नगर थाने का औचक निरीक्षण किया। एसपी के अचानक पहुंच जाने से थाने में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी अलर्ट मोड में हो गए। दोनो थाने में एसपी ने सीसीटीएनएस प्रणाली की जांच की। उसी दौरान नगर थाने में एक फरियादी अपनी समस्या लेकर आए थे। ओडी रूम में बैठे एसपी ने उनसे मुलाकात कर उनकी समस्या सुनी और ओडी पदाधिकारी को विधि - सम्मत कार्रबाई करने का निर्देश दिया। एसपी ने जिले के अधिकांश थाने का विधिवत निरीक्षण कर लिया है। नगर, महिला, एससी - एसटी,यातायात और साइबर थाने का उन्हें निरीक्षण करना है। सभी थानाध्यक्ष एसपी के निरीक्षण को लेकर थाने को पूरी तरह से व्यवस्थित रखने में जुटे हैं। फोटो- 24 जून जेहाना- 16 कैप्शन- शहर स्थित नगर थाने का निरीक्षण करते एसपी विनीत कुमार।

हि...