सोनभद्र, दिसम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शनिवार की रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की आकस्मिक चेकिंग की। इस दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। चेतावनी दी अगर ड्यूटी के प्रति कोई लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। रात्रिकालीन निरीक्षण के लिए जनपद के विभिन्न थानों में निकले एसपी ने तैनात पुलिस कर्मी एवं पीआरवी वाहनों की ड्यूटी की आकस्मिक चेकिंग की। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति, सतर्कता तथा पुलिस कार्यों के प्रति उनकी सक्रियता का अवलोकन किया। एसपी ने निर्देशित करते हुए कहा कि रात्रि में गश्त एवं वाहन चेकिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सतर्कता बनाए रखें। थाने एवं पीआरवी पर तैनात स्टाफ समय से अपनी निर्धारित...