हाथरस, जून 13 -- शहर से देहात तक ट्रांसफार्मर चल रहे ओवर लोड, बिजली चोरों पर नहीं ध्यान पर्याप्त बिजली न मिलने से जिले के लोगों में गुस्सा, कामकाज हो रहा प्रभावित हाथरस। शहर से देहात तक हर रोज रात व दिन में बिजली सिस्टम के फ्यूज उड़ रहे हैं। इस कारण लोगो को बिना बिजली के हर रोज पसीना बहाना पड़ रहा है। शहर से देहात तक ट्रांसफार्मर ओवर लोड चल रहे हैं। विभाग का बिजली चोरों पर ध्यान नहीं है। इस कारण सिस्टम जबाब दे रहा है। उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। इस कारण कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। बिजली संकट को लेकर लोगों में गुस्सा है। एक तरफ शासन स्तर से बेहतर बिजली आपूर्ति मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं जिले में तापमान चालीस के पार पहुंचने पर बिजली सिस्टम के फ्यूज उड़ रहे हैं। इस कारण कभी दिन में तो कभी रात में...