रिषिकेष, नवम्बर 3 -- खारास्रोत में अंग्रेजी शराब की दुकान के विरोध में अनशन पर डटे आंदोलनकारी दिनेश चंद्र मास्टर को पुलिस ने बीती रविवार रात को जबरन उठाकर एम्स में भर्ती करा दिया। प्रशासन के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में चिकित्सकों की रिपोर्ट का हवाला दिया गया। इसके बावजूद सोमवार सुबह दिनेश चंद्र मास्टर फिर आंदोलन स्थल पर पहुंच गए। मुनिकीरेती स्थित खारास्रोत में शराब की दुकान को हटाने के लिए नौवें दिन भी आंदोलनकारी धरने पर डटे रहे। अनशन पर बैठे विकास रयाल व दिनेश चंद्र मास्टर का समर्थन करते हुए उन्होंने दुकान बंदी की मांग को लेकर नारेबाजी की। संयुक्त संघर्ष समिति अध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण ने कहा कि आंदोलन को तोड़ने के लिए लगातार हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, लेकिन इस तरह की कार्रवाइयों से कोई भी आंदोलनकारी झुकने वाला नहीं है। शराब की दुकान यहा...