समस्तीपुर, नवम्बर 28 -- पूसा। पूसा के चकले वैनी पंचायत में गुरूवार की देर रात कुछ लोगों ने किसान के खेत में लगी आलू, मक्का एवं सरसो की फसल को ट्रैक्टर से जुताई कर बर्बाद कर दिया। इस दौरान विरोध करने पर मारपीट पर उतारू होने व जान से मार देने की धमकी दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले का शांत कराया। इस संदर्भ में पंचायत के वार्ड-2 निवासी मनोज कुमार राय के पुत्र अर्जुन कुमार एवं अविनाश कुमार ने वैनी थानाध्यक्ष के नाम आवेदन दिया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पीछे एक व्यक्ति से जमीन खरीदकर, नापी आदि कराकर खेत में फसल लगाया था। गुरुवार की रात करीब 10 लोग हरवे हथियार के साथ ट्रैक्टर लेकर पहुंचे एवं खेत की जुताई कर दी। शोर सुनकर गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे एवं दो...