जौनपुर, मई 8 -- जौनपुर। जिले में बुधवार की रात करीब 11 बजे तेज आंधी के साथ कुछ पल के लिए बारिश हुई, जिसमें सबसे अधिक नुकसान बिजली विभाग को उठाना पड़ा। शहरी और ग्रामीण इलाकों में तार टूटकर गिर पड़े, जिससे कई मोहल्लों की बिजली घंटों गुल रही। मछलीशहर इलाके में कई खम्भे और पेड़ धराशायी हो गए। मछलीशहर के भाऊपुर ,कान्हापुर, विश्वपालपुर में कई जगह ग्यारह हजार तार पर पेड़ गिर जाने से तार और खम्भे टूट कर गिर गये। जिससे कान्हापुर फीडर की लाइट ब्यवस्था आधी रात से ध्वस्त हो गयी। ईंट उद्योग पर बड़ा नुक़सान हुआ पाथे कर फैलाये गए ईंट बूंदी मार हो गए। बृहस्पतिवार को सुबह होते ही सारे लाइनमैन तार ठीक करने में जुट गये। वही सकरा गांव के हरिजन बस्ती में गौतम बस्ती के राधा गौतम के छप्पर पर नीम का पेड़ गिर जाने से कयी बकरियां दब गयी। पूरे गांव वालों ने जुटकर किसी तरह...