प्रयागराज, मई 8 -- प्रयागराज। बुधवार रात आई आंधी पानी से सुबह शहरियों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह तमाम इलाकों में बिजली का संकट गहराया रहा। जगह-जगह पेड़ गिरने से तार टूट गए। सब स्टेशनों में लोग सुबह फोन करते रहे तो यही बताया गया कि पेट्रोलिंग की जा रही है। लूकरगंज, बेनीगंज, मीरापुर, चौक, अटाला, अल्लापुर, झूंसी सहित एक दर्जन मोहल्लों में सुबह बिजली का संकट रहा। बिजली न आने के कारण इन इलाकों में पेयजल का संकट गहराया रहा। पीने के पानी के लिए तक लोगों को दूसरे मोहल्ले जाना पड़ा, कुछेक जगह तो खरीद कर पानी लाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...