मऊ, सितम्बर 5 -- मऊ, संवाददाता। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में गुरुवार की देर रात तेज हवा के साथ आंधी पानी के दौरान कई स्थानों पर पेड़ और बिजली के पोल धाराशायी हो गए। इसके कारण रात में कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति प्रभावित रहा। वहीं शहर क्षेत्र के रौजा बाजार के पास बिजली का पोल धाराशायी होकर गिर गया। घंटों बिजली कर्मचारियों की मशक्कत के बाद किसी तरह से बिजली आपूर्ति बहाल हो सका। कोपागंज थाना क्षेत्र स्थित रईसा चट्टी में बृहस्पतिवार की रात एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। रात करीब 1 बजे तेज आंधी और बारिश के दौरान एक विशाल पेड़ एक मकान पर गिर गया। मकान मालिक प्रशांत गौड़ के अनुसार घटना के समय पूरा परिवार घर में मौजूद था। जोरदार आवाज सुनकर परिवार के सदस्य बाहर निकले। पेड़ गिरने से छत पर रखा तीन सेट पूरी तरह नष्ट हो गया। साथ ही पास का बिजली का खंभा भी ...