कुशीनगर, दिसम्बर 25 -- लक्ष्मीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रामकोला थाना क्षेत्र के गोबरही चौराहा स्थित विवादित जमीन पर एक पक्ष द्वारा रात में अवैध निर्माण किया जा रहा था। दूसरे पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंच अवैध निर्माण कार्य कर रहे तीन महिला व दो पुरुष समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। कानूनी कार्रवाई में जुटी है। रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चंदरपुर टोला गोबरही चौराहा पर रामप्रीत अपने जमीन को दो लोगों अरविंद और सुनील के हाथों बैनामा किया है। अरविंद बैनामा की जमीन का खारिज दाखिल करा लिया है, जबकि सुनील के बैनामे की जमीन का खारिज दाखिल नहीं हुआ है। अरविंद ने बैनामा की जमीन को सड़क के तरफ जबरन लेने के लिए रात में प्लास्टिक के बोरे से घेर कर निर्माण करा रहा था कि दूसरे पक्ष सुनील को जानकारी होने पर रामकोला पुलिस को सू...