बिजनौर, जून 25 -- धामपुर। पुलिस ने रात्रि में अभियान चलाकर चार ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चार खनन माफिया हिरासत में लिए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा सहित 17 कारतूस व एक कार भी बरामद किया हैं। पुलिस ने आरोपियों का मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है। धामपुर कोतवाली क्षेत्र में पिछले लंबे समय से खनन को लेकर अधिकारियों से शिकायत की जा रही थीं। आरोप लग रहा था कि धामपुर में एक दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर ट्राली रात्रि में पुलिस की मिलीभगत से खनन कर रहे हैं। एसपी के आदेश पर मंगलवार रात कोतवाल राजेश चौहान ने टीम गठित कर खनन माफिया के खिलाफ अभियान चलाया। पुलिस ने दबिश देकर चार स्थानों से मिट्टी से भरे चार ट्रैक्टर ट्राली बरामद किए। पुलिस ने खनन में लिप्त चार आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार क...