मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- डीएम अंजनी कुमार सिंह ने देर रात शहर के प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जिला चिकित्सालय में बने अस्थायी रैन बसेरों तथा जलाए जा रहे अलाव का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम एवं ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि सभी प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सर्दी से बचाव के लिए नियमित रूप से अलाव जलाए जाएं। अलाव वाले प्रत्येक स्थान पर शाम 6 बजे तक लकड़ी अवश्य पहुंच जानी चाहिए तथा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में लकड़ी उपलब्ध रहे। अलाव जलाने में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। डीएम ने सभी एसडीएम, बीडीओ व ईओ नगर पंचायत को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों पर अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। उन्होंने अस्थायी रूप से बनाए गए रैन बसेरों में पर्याप्त संख्या मे...