भागलपुर, जनवरी 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता दिन में चटकी धूप ने हवाओं से नमी बहुत हद तक सोख ली है, लिहाजा रात में अब केवल ठंड रही है और कनकनी गायब हो चुकी है। वहीं दिन का मौसम शुष्क हो चला है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अगले दो दिनों में दिन एवं रात के मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके बाद रात से ठंड भी धीरे-धीरे गायब होने लगेगी और दिन संग रात का पारा चढ़ेगा। 3.4 डिसे उछला रात का पारा, दिन का पारा 0.2 डिसे आया नीचे बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया तो वहीं रात का पारा 3.4 डिग्री सेल्सियस उछल गया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: 2.4 डिग्री सेल्सियस व 4.8 डिग्री सेल्स...