संवाददाता, अक्टूबर 25 -- यूपी के हाथरस के सिकंदराराऊ में कासगंज रोड स्थित कोतवाली क्षेत्र के गांव माधुरी में गोवर्धन की रात्रि देवी मंदिर पर अज्ञात द्वारा रखे गये मिठाई के सात डिब्बों को सुबह ग्रामीणों ने प्रसाद समझकर आपस में बांटकर खा लिया। जिसके चलते लगभग 15 ग्रामीण बीमार हो गए वहीं एक महिला की मौत हो गई है। जिसको लेकर गांव में हड़कंप मच गया है और उपचार के लिए मिठाई खाने से बीमार हुए ग्रामीणों को सीएचसी पर उपचार के आगरा रेफर कर दिया गया है। तथा अन्य का प्राइवेट चिकित्सकों के यहां पर उपचार चल रहा है। वही जिला अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों की तबीयत खराब होने की जानकारी मिलने पर शुक्रवार को गांव पहुंची। और मिठाई को जांच के लिए अपने साथ लेकर आ गयी। जानकारी के अनुसार गांव माधुरी में एक देवी का मंदिर किनारे पर स्थित है। जंहा गोव...