प्रयागराज, फरवरी 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। संगम स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते सोमवार रात प्रयागराज जंक्शन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और रेलवे प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए श्रद्धालुओं को खुसरोबाग में रोक दिया। हालांकि, भारी संख्या में श्रद्धालु स्टेशन पहुंच गए, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगी। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस और रेलवे प्रशासन ने खुसरोबाग से प्रयागराज जंक्शन की ओर जाने वाले यात्रियों को रोक दिया। खुसरोबाग में श्रद्धालुओं को यात्री आश्रय में रुकने के लिए कहा गया और अनाउंसमेंट कर उन्हें नियंत्रित किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रात 10:30 बजे से 11 बजे तक जंक्शन पर प्रवेश पूरी तरह रोक दिया गया। इस दौरान रेलवे ने ऑन डिमांड एक के बाद एक ट्रेनें च...