पूर्णिया, जुलाई 16 -- रापूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसपी स्वीटी सहरावत के निर्देश पर बीती देर रात शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवस्थित होटलों एवं लॉज का पुलिस ने सत्यापन किया। इस दौरान कुछ कमियों को लेकर होटल एवं लॉज संचालकों को पुलिस की ओर से सुधार के निर्देश दिए गए। पुलिस ने इन होटलों एवं लॉजों के पंजियों का अवलोकन किया एवं रह रहे लोगों का भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान हालांकि आपत्ति जनक सामान नहीं पाए गए, परन्तु रात में अचानक होटलों एवं लॉजों के सत्यापन से इनके संचालकों में हड़कंप मचा रहा। पूर्णिया पुलिस की ओर से की गई इस पहल की शहर में विशेष चर्चा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...