भागलपुर, अगस्त 3 -- भागलपुर। शनिवार को रात भर हुई भारी बारिश के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। खासतौर पर मुख्य बाजार के लोहापट्टी इलाके में जब लोग सुबह अपनी दुकानों में पहुंचे तो देखा कि नाले का पानी दुकानों में भर गया है। जिसकी वजह से दुकानदारों के कुछ सामान खराब भी हो गए। हालांकि सुबह तक जमा हुए नाले के पानी की निकासी हो चुकी थी। सुबह से ही लोग अपनी दुकानों में साफ-सफाई करते हुए दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...