मुजफ्फर नगर, नवम्बर 13 -- चरथावल क्षेत्र के गांव कल्लरपुर में स्थित श्री महाकाल बटुक भैरव बाबा सिद्ध पीठ मंदिर में भैरव अष्टमी महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। रात्रि में मां भगवती का जागरण, काल भैरव जी का रुद्राभिषेक और यज्ञ किया गया। रात भर काल भैरव जी के गुणगान में श्रद्धालु झूमते रहे। एसएसपी के द्वारा विधि विधान के अनुसार काल भैरव जी की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद मां भगवती की ज्योत प्रज्वलित करते हुए जागरण का शुभारंभ हुआ। अलीगढ़ से आए कलाकार तरुण बालियां व अन्य कलाकारों ने महाकाल के भजनों व काल भैरव जी के भजनों का गुणगान किया। रात भर श्रद्धालु भजनों पर झूमते रहे। इस बीच रात्रि 12 बजे काल भैरव जी का विधि विधान के अनुसार भक्तों के द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। रात्रि 2 बजे विशाल यज्ञ का शुभारंभ हुआ जिसकी पूर्णाहुति सुबह 6 बजे संपूर्ण...