हापुड़, नवम्बर 19 -- हापुड़ । बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर स्थित गांव उपैड़ा फ्लाईओवर पर सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। जिसमें अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुखद यह रहा था कि रातभर सैंकड़ों वाहन शव के ऊपर से गुजरते रहे। इस कारण शव क्षत-विक्षत हो गया।शव के चीत्थड़े सड़क से काफी दूर तक चिपक गए। हादसे की जानकारी मिलने पर मंगलवार सुबह को पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह सड़क पर चिपके शव के हिस्से को एकत्र करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवा। अब पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रहा है। शिनाख्त कराने पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं हैं, क्योंकि शव की हालत इतनी खराब हो गई कि उसकी शिनाख्त कराना काफी मुश्किल हो गया है। सोमवार देर रात थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में दिल्ली लखनऊ राष्ट...