लखीमपुरखीरी, सितम्बर 7 -- निघासन तहसील के ग्रंट नंबर 11 में शारदा नदी का कटान बेहद तेज है। नदी ने रात भर में आठ घरों को निशाना बना लिया। अब तक दो माह में नदी ने यहां 50 घर काट लिए हैं। कटान पीड़ित खानाबदोशों की तरह जीवन यापन कर रहे हैं। सड़क ही उनका घर है। सड़क किनारे महिलाएं चूल्हा जलाकर खाना बना रही हैं। शाम होते ही चारपाई बिछाकर बच्चों को सुला देती हैं लेकिन खुद रात भर जाग कर रखवाली करती हैं। गांव में लंच पैकेट पंहुचते हैं तो बच्चे लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं। ग्रामीणों को मलाल इस बात का है कि गांव में कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि उनका दर्द सुनने नहीं पंहुच रहा है। लेखपाल ही गांव में नजर आते हैं। तहसील निघासन के ग्रन्ट नं 12 को मानो किसी की नजर लग गयी हो। बीते साल इस गांव में कटान शुरु हुआ था। लेकिन बाढ़ निकलने के बाद कटान रुक गया। गांव क...